• English Poetry

    The Average Guy

    I am your average guy
    
    The kind that hold the door for you
    Instead of getting ahead on the sly
    
    I am your average guy
    
    The type you call your friend
    Not the hottie who you wanna try
    
    I am your average guy
    
    The one who sticks around
    Never leaves you hanging dry
    
    I am your average guy 
    
    Whose word you can rely on
    Not someone who’s default is a lie
    
    I am your average guy 
    
    Happy always to lose to you
    Not hide behind if, but and why
    
    I am your average guy
    
    Your very last first kiss
    The love you just couldn’t deny
    
    Yes I am just an average guy 
  • Hindi Poetry | कविताएँ

    भेलपूरी वाला

    एक दिन की बात है
     कुछ तीस बत्तीस बरस पहले की
     भारी सा बैग लटकाए स्कूल के बाद
     घर अपने मैं पैदल जा रहा था
     खुली स्लीव ढीली टाई
     राह पड़े किसी कंकर को 
     अपने काले जूते का निशाना बना
     धुन अपनी में चला जा रहा था
     यकायक पीछे एक साइकल की घंटी बजी
     मटमैला कुर्ता पहने एक सज्जन सवार था
     जानी पहचानी सी सूरत थी उसकी 
     आवाज़ में उसकी अनजाना सा प्यार था
     “बैठो, मैं छोड़ देता हूँ बेटा” बोला वो मुस्कुराते
     मेरी हिचक को भी वो भाँप रहा था
     “तुमने पहचाना नहीं मुझे लगता है 
     लेकिन तुम को मैं हमेशा रखूँगा याद”
     सवाल मेरे चेहरे पे पढ़ के वो बोला
     “पहले ग्राहक थे तुम मेरे
     जिस दिन रेडी लगायी थी मैंने”
     ये सुन याद और स्वाद दोनों लौट आए
     सालों तलक जब कभी भी बाज़ार जाता
     उसकी आँखों में वही प्यार नज़र आता 
     शायद वही मिला था उसकी भेलपूरी में 
     चाव से हमेशा जिसे मैं था खाता
     सुना अब वो इस दुनिया में नहीं है 
     याद कर उसको आँखों में नमी है 
     कहता था सब को हमेशा कहूँगा
     दुनिया की सबसे अच्छी भेलपूरी वही है