• Hindi Poetry | कविताएँ

    रिश्ता

    न पूछो क्यों
    बस इतना जान लो

    ये रिश्ता गहरा है

    दूरियाँ भले कितनी हों
    तार जुड़े ही रहेंगे

    ये रिश्ता गहरा है

    वक़्त के पन्ने
    चाहे जितने पलट लो

    ये रिश्ता गहरा है

    ख़याल मिले थे
    दिल मिलते रहेंगे

    ये रिश्ता गहरा है

    एक उम्र निभाई है
    एक उम्र का वादा है

    ये रिश्ता गहरा है

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    भेलपूरी वाला

    एक दिन की बात है
     कुछ तीस बत्तीस बरस पहले की
     भारी सा बैग लटकाए स्कूल के बाद
     घर अपने मैं पैदल जा रहा था
     खुली स्लीव ढीली टाई
     राह पड़े किसी कंकर को 
     अपने काले जूते का निशाना बना
     धुन अपनी में चला जा रहा था
     यकायक पीछे एक साइकल की घंटी बजी
     मटमैला कुर्ता पहने एक सज्जन सवार था
     जानी पहचानी सी सूरत थी उसकी 
     आवाज़ में उसकी अनजाना सा प्यार था
     “बैठो, मैं छोड़ देता हूँ बेटा” बोला वो मुस्कुराते
     मेरी हिचक को भी वो भाँप रहा था
     “तुमने पहचाना नहीं मुझे लगता है 
     लेकिन तुम को मैं हमेशा रखूँगा याद”
     सवाल मेरे चेहरे पे पढ़ के वो बोला
     “पहले ग्राहक थे तुम मेरे
     जिस दिन रेडी लगायी थी मैंने”
     ये सुन याद और स्वाद दोनों लौट आए
     सालों तलक जब कभी भी बाज़ार जाता
     उसकी आँखों में वही प्यार नज़र आता 
     शायद वही मिला था उसकी भेलपूरी में 
     चाव से हमेशा जिसे मैं था खाता
     सुना अब वो इस दुनिया में नहीं है 
     याद कर उसको आँखों में नमी है 
     कहता था सब को हमेशा कहूँगा
     दुनिया की सबसे अच्छी भेलपूरी वही है